
आज की हमारी महमान कलाकार बहुयामी प्रतिभा की धनी हैं। स्मीता जयकर जी,जिन्होने अपनी लोयर की पढाई संपू्र्ण करने के बाद ही विवाहित जीवन आरंभ किया और फिर अपने सिनेमा, सिरीयल और थीयेटर के जीवन में कदम रखा वो भी अपने पती के पूरे सपोर्ट के साथ । स्मिता जी अपने आप में एक सुंदर पत्नी, माँ, बहू, कलाकार, मोटीवेशनल स्पीकर और ओटो राईटींग जेसी कई तरीके की आघ्यात्मिक शक्तियों को लोगो के हित में इस्तेमाल करनेवाली एक डायनामिक औरत हैं । आज वो आध्यात्मिक मार्ग पर बडे ही प्यार से कई सारे वर्षों की साघना के बाद लोगो के जीवन में एक सक्षम बदलाव लाने में मदद करती हैं । अभी के ऊनके मार्गदर्शक हैं “ मैत्रीया दादाश्री जी“ जीनकी कृपा और प्रेम से ऊनके जीवन किस तरीके का बदलाव और शांति आई हैं ऊन्होने इस पोडकास्ट में वर्णन किया है् । “चीत्त की बात “ पर हर हफ्ते हम एक ऐसे रीयल लाईफ हिरो के जीवन को आपके समक्ष लाने की कोशीश करते हैं, जो आपके जीवन में आपको प्रकाश की ओर ले जा सके । जीवन में गर एक राह सही मील जाय तो यही मु्शिकीलों से भरा जीवन खेल लगने लगता हैं । सही मीत्र, सही मार्गदर्शन, सही वातावरण हम स्वंय निर्घारीत करतें हैं , हमारी छोटी छोटी पसंद या नापसंद पर हमारे जीवन का मार्ग बदल जाता हैं ।हमें नये सुंदर और आनंदमय जीवन की ओर ले जाना ये हमारे ही हाथ में हैं । इस पोडकास्ट में हमने मैत्री बोध परिवार और डीवीईन लाईट के बारे में काफी जानकारी दी हैं । आप मैत्री बोध परिवार से ऊनकी वेब साईट द्वारा जूड सकते हैं । MaitriBodh Parivaar info@maitribodh.org · +91 89297 07222. Maitri Bodh Parivaar for further details on an inward journey : https://maitribodh.org Our Values True Knowledge (Ātma Bodh) Right Conduct (Satya Karma) Selfless Service (Niswārth Sevā) Bond with Divine (Sambandh) Unconditional Love (Prem) Friendship (Maitri) One Family (Ek Parivaar) Chitt ki Baat Socials - https://linktr.ee/chitt_ki_baat To know more about Aarti Naagpal - Facebook - https://www.facebook.com/Aartiinaagpal/ Instagram - https://www.instagram.com/aartiinaagpal/ Twitter - https://twitter.com/aartiinaagpal TikTok - https://www.tiktok.com/@aartiinaagpal For events, print ad, brand promotion contact - chittkibaat@gmail.com