
कई दिनों से मीडिया ने सनसनी फैला रखी है, GST काउंसिल की मीटिंग होगी और बाजार में रखी चीजें अचानक सस्ती होकर मिलने लगेंगी इसमें प्रचार दूध , पनीर स्टेशनरी का सामान मुख्य बताया जा रहा है, मैने अपनी मंद बुद्धि का प्रयोग करते हुए विश्लेषण किया और नतीजा ये रिपोर्ट है.... प्रशंसा करे या ना करें निंदा अवश्य करें