
Madhushala Podcast on YouTube - Now with some unseen and rare pictures of Dr Harivansh Rai Bachchan!
Episode 44: Madhushala: Love returns to Bachchan, from Lahore to Bareilly / Women in Bachchan's life: Teji Suri / लाहौर से बरेली तक
In the previous episode, we discussed an incident of a young fan of Madhushala committing suicide in Bareilly and how deeply it affected the poet. As destiny will have it, the same Bareilly brings a new, fresh turn to Bachchan's life. But this fresh, fragrant breeze was to come all the way from Lahore (still a part of India before partition). Join me on a trip to Lahore?
पिछले अंक में हमने बात की थी कि किस तरह बरेली के कवि सम्मेलन के बाद बच्चन जी की कविताओं के रसिक एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी और उसका कविराज पर कितना गहरा प्रभाव पड़ा। लेकिन यही बरेली कवि के जीवन में एक नया, ताज़गी भरा मोड़ भी लाने वाला था। लेकिन बरेली में कवि के तन-मन को भीतर तक स्पर्श कर जाने वाली ये नरम, सुवासित बयार तो लाहौर की ओर से चलकर आने वाली थी। तो चलिए पहले लाहौर का एक चक्कर लगा लेते हैं।
Poems in this episode:
मदिरा-मज्जित कर मन-काया, जो चाहा तुमने कहलाया,
क्या जीता यदि जीता मुझको, मेरी दुर्बलता के क्षण में!
है हार नहीं यह जीवन में।
तुमने समझा मधुपान किया?
मैंने निज रक्त प्रदान किया!
उर क्रंदन करता था मेरा,
पर मुख से मैंने गान किया!
मैंने पीड़ा को रूप दिया,
जग समझा मैंने कविता की।
मैं एक सुराही मदिरा की!
-------------
आँखों में भरकर प्यार अमर,
आशीष हथेली में भरकर
कोई मेरा सिर गोदी में रख सहलाता, मैं सो जाता!
कोई गाता मैं सो जाता!
संसृति के विस्तृत सागर पर -
सपनों की नौका के अंदर
सुख-दुख की लहरों पर उठ-गिर बहता जाता मैं सो जाता!
कोई गाता मैं सो जाता!
मेरे जीवन का खारा जल,
मेरे जीवन का हालाहल
कोई अपने स्वर में मधुमय कर बरसाता, मैं सो जाता!
कोई गाता मैं सो जाता!
-------------
क्या न किसी के मन को भाया,
दिल न किसी का बहला पाया?
क्या मेरे उर के अंदर ही गूँज मिटा उर क्रंदन मेरा?
व्यर्थ गया क्या जीवन मेरा
--------------------
Thanks for listening :-) Do write a review and send your comments. Check out my other Hindi podcasts:
Jal Tarang (stories, poems, history): https://open.spotify.com/show/45OWiFomkPFOMNWhjmKld3
Kitaab Ghar (a discussion on Hindi books): https://open.spotify.com/show/3sTh2uvc4Ze9rS2ta8xdQp
You can connect with me:
Instagram: https://www.instagram.com/_ibnbatuta/
Facebook: https://www.facebook.com/arisudan
Linkedin: https://www.linkedin.com/in/arisudan/
YouTube: https://www.youtube.com/playlist?list=PLJRWgt8jlb28bhOlggocCq_JBhfyawg5u
Pinterest: https://in.pinterest.com/madhushalapodcast/_created/
www.arisudan.com
Credits:
1. 'Madhushala' written by Dr Harivansh Rai Bachchan
2. Autobiographies of Dr Harivansh Rai Bachchan – Kya Bhulun Kya Yaad Karun, Need Ka Nirman Phir, Basere se Door, Dashdwar se Sopan Tak.
3. Kavivar Bachchan ke Saath, and Guruvar Bachchan se Door - Ajitkumar
4. Various YouTube Videos and information from Internet
Keywords: #Bachchan #madhushala #philosophy #hindi #poetry #stories #history #literature #Bareilly #Lahore #Amritsar #Faiz #MaulanaTajwar #ChandraguptVidyalankar #TejiSuri