
इन दिनों महाराष्ट्र में राजनेता और कलाकार आमने सामने दिखाई देने लगे हैं. बॉलीवुड खेमों में बंट रहा है, तो राजनेता भी उसी कलाकार को पसंद कर रहे हैं, जो उनकी तारीफ में कसीदे पड़ता रहे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा बॉलीवुड स्टार के राजनीतिक किस्सों के बारे में बताएंगे, जिनको सुनकर आप आज की राजनीति को तुछ ना समझें तो कहना.
#Bollywoodstories #Sunildutt #Bollywoodgold #Oldsongs