
इस बार का कुम्भ मेला हरिद्वार, उत्तराखंड में लगने जा रहा है। कुम्भ मेले की हिंदुओं में काफी आस्था है। दुनिया के सबसे प्राचीनतम ‘सनातन धर्म‘ में यह हिंदुस्तान में मनाया जाने वाला हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है। हिंदू धर्म में कुम्भ मेला एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। विभिन्न समय पर लगने वाले विभिन्न कुम्भ मेलों में देश के तकरीबन हर हिस्से से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं और कुम्भ पर्व स्थल हरिद्वार (गंगा नदी), उज्जैन (शिप्रा नदी), प्रयागराज (गंगा, यमुना और सरस्वती तीन नदियों का संगम) और नासिक (गोदावरी नदी) में स्नान, पूजा पाठ आदि करते हैं। हिंदुस्तान की चार पावन नदियों के तटों पर कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है।