
हिंदी सिनेमा के पहले सुपर स्टार बनने का श्रेय अशोक कुमार को है। बिहार के भागलपुर में 15 अक्टूबर, 1911 के दिन उनका जन्म हुआ था. वैसे तो उनका असली नाम कुमुदलाल कुंजीलाल गांगुली था, लेकिन उस वक़्त बॉलीवुड में अच्छे और छोटे नाम का चलन था. दिलीप कुमार का नाम भी तो मोहम्मद युसूफ खान था.
#Bollywood #Oldsongs #Bollywoodnews