
माता के एक ऐसे भक्त के बारे में, जिस पर माता की ऐसी करपा रही कि जहां उसने जूस की दुकान से अपन व्यवसायिक जीवन की शुरूआत की, वहीं आज व्यक्ति की कंपनी भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है. इस कंपनी का म्यूजिक इंडस्ट्री में 60 प्रतिशत तक हिस्सा है. 24 देशों में कंपनी म्यूजिक को एक्सपोर्ट करती है, तो वहीं भारत में 2500 डिलर्स के साथ कंपनी म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. हम बात कर रहे हैं गुलशन कुमार की और उनकी कंपनी T-series की.
#bollywoodgold #gulshankumar #bhaktisongs