
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आर्मी के आपरेशन के दौरान मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 7 जवान लापता हैं. इसके अलावा 31 जवान घायल हो गए हैं. घात लगाकर किए गए इस हमले में हमारे जवानों ने भी 25 नक्सलियों को उपर वाले के हवाले कर दिया है. हालांकि, ऐसा पहली बार देश में नहीं हुआ है. आपको हम बताते हैं कि देश में ऐसे नक्सली हमले कब कब हुए और उनमें कितने जवान शहीद हुए. आइए, विस्तार से बताते हैं.