
कहते हैं, प्यार में सब जायज है. लेकिन जो यह कहते हैं, वो ये नहीं बताते कि प्यार में किसी की जिंदगी लेना बिल्कुल भी जायज नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे इंसान के प्यार की दास्तां सुनाने जा रहे हैं, जो लगातार आठ साल बैडमिंटन का चैंपीयन रहा और नौंवी बार जब वो जीत नहीं पाया, तो उसका कुछ ही वक्त बाद कत्ल कर दिया गया. नमस्कार मैं हूं त्रिभुवन शर्मा और आपका स्वागत है समाचार लाइव के सैग्मेंट क्राइम सीन में.