
२१ वी सदीं की सबसे बड़ी चिंता यह है के आज का मानव चिंतन न करके चिता के गहरे काल में गिष्ट जा रहा है | आज के मानव को नींद का ना आना और सभाव का चिडचिडा हो जाना | इन्ही कारोणों से आज के मानव की आयु भी कम होती जा रही है | हमारा पूर्ण रूप से यह course बनाने का एक ही मंतव है के आजकी इस भीड़ भाड़ की दुनियां में पिसती यह जिन्दगी तनाव के एक गहरे काले समंदर से बहार आये और अपने मोलिक यानि आनंद के सभाव से मिले | आयें आज के प्रयोग से हम अपना आने वाला कल बेहतर करें |