
लगभग एक दर्जन सिमेंटेक शोधकर्ताओं ने स्टक्सनेट के कोड का विश्लेषण करना शुरू किया, लेकिन जल्द ही यह टीम तीन लोगों तक सीमित हो गई: चिएन, ओ'मर्चू और फॉलिएरे। उन्होंने पाया कि स्टक्सनेट की जटिलता के बावजूद इसमें कुछ खामियां थीं । कोड में 'मायर्टस' (myrtus) और 'गुआवा' (guava) जैसे शब्द मिले। ये शब्द सिर्फ वनस्पति विज्ञान से संबंधित नहीं थे, बल्कि इनके गहरे, ऐतिहासिक और राजनीतिक अर्थ भी हो सकते थे। लेकिन क्या ये सिर्फ अनुमान थे, या ये हमलावरों की पहचान का सुराग थे?