All content for Dr. Yogendra Pal’s Podcast is the property of Dr. Yogendra Pal and is served directly from their servers
with no modification, redirects, or rehosting. The podcast is not affiliated with or endorsed by Podjoint in any way.
A Podcast to help students to make them successful and responsible citizen. I believe that your success is my success.
कई लोगों की समस्या है कि पढ़ाई में मन नहीं लगता, यह जानते समझते हुए भी कि बिना पढ़े कैरियर नहीं बना पाएंगे वो पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते, ऐसे विद्यार्थियों के लिए मैंने यह पॉडकास्ट तैयार किया है
वो शराब पीता है और अच्छे नंबर लाता है, वो मंदिर जाता है और अच्छे नंबर लाता है। आप फल को गलत काम से जोड़ कर देखते हैं जिससे अंधविश्वास या व्यसन फैलता है।
कई स्टूडेंट के मैसेज मिले कि परीक्षा में कम नंबर हैं या फेल हो गए हैं, अब क्या करें। तो मुझे वो समय याद आ गया जब मैं हताश था, इस हताशा से कैसे उबरा वह इस पोडकास्ट में बताया है।