सफलता की इच्छा रखना और ऊंचाइयों को छूने की कोशिश करना हर किसी का अधिकार है और इसके लिए हम न जाने कितना फासला तय कर चुके होते हैं | इन सब मे कुछ है जो काफी पीछे छूट जाता है |आगे बढ़ने की चाहत मे हम अक्सर अपनी पुरानी पहचान भूल से जाते हैं | वो नदी वो पेड़ वो पुराने लोग जिनके जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा हमे सफल बनाने मे खर्च हो जाता है, ना जाने क्यू हम अपने जीवन एक छोटा सा हिस्सा भी उन्हे नहीं दे पाते|
"आप ऊंचाइयों के आसमान छुते रहिए,
आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहिए
पर मत भूलिएगा अपनी पुरानी जमीं।
कभी मौका मिले तो याद करिएगा अपनी पुरानी जमीं।
कभी मौका मिले तो देख आइयेगा अपनी पुरानी जमीं।"
#SUCCESS
#REMEMBER
#OLDMEMORIES
#VILLAGE
#PURANI #JAMEEN
Show more...