भेड़चाल
Homepageसाहित्य
Bhedchaal in साहित्य
अंतिम ऊँचाई- कुँवर नारायण की कविता
Amtim Unchai Poem
कुँवर नारायण की कविता, Kunwar Narayan, हिंदी कविता, कविता,सफलता, कुँवर नारायण, Hindi Poem, Hindi Poem, Poem on Woman, Poem of Kunwar Narayan, Success, प्रेरणा, motivation, antim unchai poem, antim unchai, antim oonchai, antim uchai, antim uchai by kunwar narayan, antim unchai by kunwar narayan, antim unchai kunwar narayan, antim unchai poem
कितना स्पष्ट होता आगे बढ़ते जाने का मतलब
अगर दसों दिशाएँ हमारे सामने होतीं,
हमारे चारों ओर नहीं।
कितना आसान होता चलते चले जाना
यदि केवल हम चलते होते
बाक़ी सबरुका होता।
मैंने अक्सर इस ऊलजलूल दुनिया को
दस सिरों से सोचने और बीस हाथोंसे पाने की कोशिश में
अपने लिए बेहद मुश्किल बना लिया है।
शुरू-शुरूमें सब यही चाहते हैं
कि सब कुछ शुरूसे शुरू हो,
लेकिन अंत तक पहुँचते-पहुँचते हिम्मत हार जाते हैं।
हमें कोई दिलचस्पी नहीं रहती
कि वहसब कैसे समाप्त होता है
जो इतनी धूमधामसे शुरू हुआ था
हमारे चाहने पर।
दुर्गम वनों और ऊँचे पर्वतों को जीतते हुए
जब तुम अंतिम ऊँचाई को भी जीत लोगे—
जब तुम्हें लगेगा किकोई अंतर नहीं बचा अब
तुममें और उन पत्थरों की कठोरता में
जिन्हें तुमने जीता है—
जब तुम अपने मस्तक पर बर्फ़ का पहला तूफ़ान झेलोगे
और काँपोगे नहीं—
तब तुम पाओगे कि कोई फ़र्क़ नहीं
सब कुछ जीत लेने में
और अंततक हिम्मत न हारने में।
Show more...